
वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर में होली का धमाल-दिल का दौरा पड़ने से श्रद्धालु वृद्धा की मौत
बांकेबिहारी मंदिर : होली खेलने आई मुम्बई की श्रद्धालु वृद्धा की मौत
मथुरा। ब्रज की होली में देश-विदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। श्रद्धालु वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के बीच एक महिला श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई। महिला के बेहोश होते ही मंदिर के सुरक्षा कर्मी और पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मुंबई से आए श्रद्धालुओं के एक दल में आई थी सतनाम सोसायटी मुंबई निवासी 60 वर्षीय मधु अग्रवाल पत्नी राम प्रसाद अग्रवाल शनिवार पूर्वान्ह अपने परिजन के साथ ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने आई थी वह मंदिर के जगमोहन में कुल 4 महिलाओं के साथ दर्शन करने के लिए ऊपर चली गई तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई वहां वहीं बैठ गई देखते ही देखते वह बेहोश होने लगी तो उसके साथ आए लोगों ने उनके हाथ पैर की मालिश की तभी मौके पर पहुंची पुलिस एवं मंदिर के सुरक्षा गार्ड उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गये। जहां उपचार उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ सदर ने बताया कि मृतका के साथ की महिलाओं ने जानकारी दी है कि मधु अग्रवाल शुगर से पीड़ित थीं और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।