राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघने किया होली स्नेह मिलन एवं चंदन कार्यक्रम

 

 

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारकेश नगर मथुरा द्वारा रविवार होली स्नेह मिलन एवं चंदन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण गंगा पर मनाया गया। रविवार को कार्यक्रम का प्रारंभ नगर संघचालक पुरुषोत्तम चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम को होलीमय करते हुए बाधयंत्रो के साथ स्वयंसेवक गौरव, लोकेश, आराध्य, माधव, शुभम आदि ने मेरी चुनरी में लग गयो दाग री जाने एसो चटख रंग डाल दियो, होली खेलन आयो श्याम आज जाय रंग में रंग देयो रे, हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए, होली खेल रहे नंदलाल आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण हर्षोल्लास से भरपूर कर दिया।

महानगर सह कार्यवाह एवम पालक अधिकारी विजय बंटा सर्राफ, बृजेंद्र गुर्जर, बलविंद्र, गोविंद बिहारी ,प्रवीण आदि ने आज बिरज में होली रे रसिया, मेरा रंग दे बसंती चोला, प्राणों से प्यारा देश हमारा आदि भजन प्रस्तुत किए । महानगर संघचालक लक्ष्मीनारायण ने होली पर्व का महत्व बताते हुए शालीनता व सादगी के साथ समरसता पर्व के रूप में होली मनाने का आग्रह किया । होली स्नेह मिलन के अवसर पर स्वयसेवको ने भगवा होली मनाते हुए केसरिया फूलों की वर्षा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे के साथ जलपान से हुआ। संचालन नगर कार्यवाह राजकुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र, शुभम, ठाकुर रवि सिंह ,राकेश अग्रवाल, दिनेश, अर्जुन सोनी, पवन सोनी, योगेश आवा ,बांके बिहारी, ललित अग्रवाल ,शशिभानु गर्ग ,कृष्ण गोपाल, मंथन, पवन ,अजय, विनोद ,दुर्गा प्रसाद ,विवेक शर्मा, गौरव, अंकित अग्रवाल, शरद,सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी ,गोविंदा चतुर्वेदी, पलन चतुर्वेदी सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]