श्रीकृष्ण जन्मभूमि में हुआ लठामार होली का आयोजन, प्रिया-प्रियतम की आलौकिक लीलाओं का हुआ मंचन

 

मथुरा। प्रिया-प्रियतम की आलौकिक लीलाओं के बीच श्रीकृष्ण-जन्मभूमि की विश्वप्रसिद्ध लठामार होली का सोमवार शाम आयोजन भव्यता के साथ हुआ। केशव वाटिका के लीलामंच पर फाग महोत्सव में गाये जाने वाले लोकगीत, भजन, रसिया, छन्द आदि का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। श्रद्धालुजन प्रिया-प्रियतम के दर्शन से अविभूत होकर खूब थिरके। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान होली के रंग में डूब गया। हजारों श्रद्धालु यहां गुलाल और रंग में सराबोर होकर जमकर थिरके। सोमवार को केशव वाटिका के प्रांगण में भव्य और दिव्य लठामार होली का आयोजन हुआ।

सोमवार श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। मंच पर भक्तों ने जहॉ पहलें राधा-कृष्ण व ग्वालवालों के साथ फूलों की होली का आनन्द लिया। इसके अलावा मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं सांय होली खेलने के लिए बरसाना से बुलाई गई-गोपी गोपिकाओं की प्रशिक्षण टीम पहुंची और उन्होंने मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सायं पांच बजे लठठामारी होली शुरू कर दी। लठामार होली से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हुई जिसमें कलाकारों ने मयूर नृत्य, चुरकुला नृत्य व फूलों की होली के मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे देख उपस्थित जन समूह भाव विभोर हो गया। कलाकारों की प्रस्तुति ओर राधाकृष्ण के युगल स्वरूप पर हुई फूलों की होली का अनूठा भाव देख हर कोई वाह-वाह कर उठा। हर कोई इस नजारे से भाव विभोर हो गया। जिसे देखकर लाखों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने लठामार होली का आनन्द ले रहे थे। जैसे जैसे हुरियारे हुरियारानों पर रंग डालते हुरियारिनें लाठियां ग्वालों पर मारने लगती। यह नजारा देख ऐसा लग रहा था जैसे स्वयं राधाकृष्ण आकर साक्षात होली खेल रहे हो। एक ओर जहॉ लठठामार होली का आनन्द आ रहा था वहीं दूसरी ओर आकाश में गुलाल गुलाल ही उड़ा नजर आ रहा था। वहीं भक्तगण भी एक दूसरो पर गुलाल वर्षा कर होली की मस्ती का आनन्द ले रहे थे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लठठामार होली को देखने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये गये थे। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने स्वयं उपस्थित रहकर सुरक्षा की हर स्थिति का जायजा लिया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान व आसपास के क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात था। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सजग नजर आ रहा था।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]