
होली की धूम केशवदेव मंदिर में हुई होली, रंग-गुलाल उड़ाते नाचे लोग
मथुरा/केशवदेव मंदिर में हुई होली, रंग-गुलाल उड़ाते नाचे लोग
मल्लपुरा स्थित प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव मंदिर में जमकर होली हुई। सोमवार को नगरवासियों ने ठाकुरजी के साथ होली का आनंद लिया। नगर भ्रमण पर निकले भगवान के डोले का जोरदार स्वागत कर आरती उतारी गई।
भगवान की शोभायात्रा विश्राम घाट स्थित गताश्रम नारायण मंदिर से प्रारंभ हुई और नया बाजार, स्वामी घाट, चौक बाजार, मंडी रामदास, गोविंद नगर होते हुए मल्लपुरा में स्थित सिंह द्वार पर पहुंची। 5 झांकियों के साथ डोला में विराजमान केशवदेव की शोभायात्रा में सेवायत व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद गोस्वामी, वृंदावन दास गोस्वामी द्वारा भक्तों पर पुष्प एवं गुलाल आदि की बरसात की। शोभायात्रा में बैंडबाजे, नगाड़े, ऊंट सहित 5 झांकियों में यमुना महारानी, गणेश जी, बाल सखा, होली गायक आदि चल रहे थे । श्रीकृष्ण सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों, प्रबंध कमेटी के सदस्यों सेवायतों का जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान करा कर स्वागत किया गया। मंदिर पहुंचने पर बरसाने से आए हुरियारे एवं सेवायत गोस्वामी समाज की महिलाओं द्वारा लट्ठमार होली खेली गई। होली खेलने के पश्चात ठाकुर जी की प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा, श्यामा चरण गोस्वामी, सुरेश अग्रवाल, मनमोहन सर्राफ, महेश गोयल, विजय बंसल शंकर लाल आदि ने भगवान की आरती उतारी और प्रसाद बांटा