
सभी संप्रदाय के लोग आपसी सदभाव, प्रेम, सौहार्द से मनाएं अपने पर्व
किसी की भावना को ना पहुंचाएं ठेस, अंशाति फैलाने वालों पर होगी कडी कार्यवाही : योगी
मथुरा। थाना जैंत में मुस्लिमों के त्यौहार शबे बरात एवं हिंदुओं के होली के पर्व को लेकर दोनो संप्रदायो की एक संयुक्त बैठक थाना प्रांगण में आहूत की गई। जिसमें दोनों संप्रदाय के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा आम लोगों ने बढ चढ कर प्रतिभाग किया। दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने अपने अपने पर्वों को शांतिपूर्वक, आपसी प्रेम, सौहार्द एवं सदभावना से मनाने का संकल्प लिया। वहीं
प्रशासन ने अशांति फैलाने एवं किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वालों को सख्ती से निपटने की बात कही। एसडीएम सदर प्रशांत नागर ने कहा कि सभी सप्रदाय के लोग अपने-अपने पर्वो को पूर्ण शांति के साथ मनाएं। कोई भी व्यक्तिकिसी पर भी कोई भी गलत टिप्पणी न करें, किसी पर जबरन रंग ना डालें। शरारती तत्वों से बचें, बचाएं। दोनो समुयदा के लोग त्यौहार को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाएं। किसी के पर्व को लेकर कोई तर्क न करें। ऐसी बात न कहें जिससे किसी को कोई ठेस पहुंचे तथा झगडे का कारण बने। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने कहा कि समाज में अशांति फैलाने एवं झगडा करने वाले लोगों की तत्काल थाने पर सूचना दें। उनसे सख्ती से निपटा जायेगा।
थानाध्यक्ष जैंत सुशील कुमार योगी ने पूरे क्षेत्र के सभी गांवों में होने वाले होली के त्यौहारों, धुल्हैंडी, हुरंगा की जानकारियां जुटाते हुए आसामाजिक व शरारती तत्वों की सूची तैयारी की। उन्होंने कहा कि उनके पास पूर्व में घटनाओं को अंजाम देने वालों की कुंडली तैयार है। इसलिए कोई पुनरावृत्ति कदापि न करे। बैठक के बाद एसडीएम सदर प्रशांत नागर के नेतृत्व में सीओ सदर प्रवीन मलिक एवं थानाध्यक्ष जैंत सुशील कुमार योगी की अगुवाई में जैँत, राल व चौमुहां में होलिका दहन के स्थलों का निरीक्षण कर बारीकी से जानकारियां जुटाई गई। तथा स्थानीय लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र व गांव में किसी भी तरह हुडदंग न होने दें, शांति, सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं। जोश में होश नहीं खोयें, जबरन किसी बहन, बेटी, महिला, पुरुष पर रंग कतई ना डालें। आपसी भेदभाव को मिटाकर शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाएं। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी, सभी हल्का इंचार्ज, जेई विघुत, समस्त क्षेत्र के गांवों के प्रधान, चेयरमैन एवं गाणमान्य नागरिक प्रमुख रुप से मौजूद रहे।