
प्रशासन ने तेल माफिया की 5.30 करोड़ रुपये की संपत्ति की जप्त
मथुरा( प्रवीण मिश्रा) तेल माफिया सुजीत चौधरी प्रधान की 5 करोड़ 30 लाख 87 हजार की संपत्ति पुलिस-प्रशासन ने जब्त कर ली। इस संपत्ति में पांच बीघा जमीन पर प्लॉट काटे जा रहे हैं, वहीं एक बीघा जमीन कृषि की है।
शनिवार को एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह, सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी और थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव पुलिसबल के साथ जब्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने पांच बीघा उस जमीन पर जब्तीकरण का बोर्ड लगाया, जिसे प्लॉट काटकर बेचा जा रहा था। इसके अलावा एक बीघा जमीन कृषि वाली पर भी जब्तीकरण को बोर्ड लगाया। सीओ रिफाइनरी ने बताया कि तेल माफिया सुजीत चौधरी प्रधान निवासी पालीखेड़ा की संपत्ति जब्त की गई है।
5 करोड़ 30 लाख 87 हजार की यह संपत्ति छह बीघा जमीन है। तेल माफिया साल 2017 में तेल चोरी में जेल गया था। तेल माफिया मनोज गोयल के संग इस पर रिफाइनरी की जालंधर पाइप लाइन में सेंध लगाकर करोड़ों रुपये की तेल चोरी का आरोप लगा था।
उसी के बाद यह इसके खिलाफ यह कार्रवाई की तैयारी चल रही थी। सीओ रिफाइनरी ने बताया कि जल्द ही कई और माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी।