चतुर्वेदी समाज के होली डोले में सड़के अबीर गुलाल और रंगों से पटी, होली की मस्ती में झूमे लोग

 

भांग की तरंग में युवा नवयुवक दिखाई दिए आनंदित

 

मथुरा। आकर्षक झाकियों के साथ गुरुवार सायं माथुर चतुर्वेद परिषद ने भव्य होली का डोला शहर में निकाला। रंग, अबीर और गुलाल से पूरा शहर होली के रंगों में सराबोर दिखाई दिया। प्रतिवर्ष की भांति यह होली डोला शहर के विश्रामघाट से परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक की अगुवाई में निकाला गया जिसमें चतुर्वेद समाज ही नहीं, आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी संख्या में ड्रेस कोड के साथ भाग लिया। रंग, अबीर, गुलाल उड़ाते नाचते-गाते युवा होली की मस्ती में झूम रहे थे। इस होली के आयोजन का देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं पर्यटकों ने भी गुलाल लगाकर जमकर आनंद उठाया तथा सेल्फी भी ली।

श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वावधान में चतुर्वेदी समाज का डोला निकाला गया। होली डोले का शुभारंभ माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक द्वारा विधिवत रूप से किया गया और यह डोला अपनी पुरानी संस्कृति और चतुर्वेदी समाज की परंपरा होली की तान के साथ प्रारंभ हुआ। चतुर्वेदी समाज का डोला छत्ता बाजार, होली गेट ,कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, चौक बाजार, घीया मंडी होता हुआ पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर पहुंचा। इस डोले में सर्वप्रथम ऊंट, ढोल गणेश जी की झांकी और कई डीजे स्पार्क ब्रिज के सांस्कृतिक गानों के साथ लोक नृत्य करते हुए चल रहे थे । लट्ठमार होली की झांकी हुरंगा की झांकी और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा भेजे गए कलाकारों और ढोल वादकों की झांकी ,ठाकुर मंदिर द्वारिकाधीश की झांकी और मुख्य डोला जिसके साथ नफिरी और चतुर्वेदी समाज के लोग तान गाते हुए चल रहे थे वह आकर्षण था ।

होली के अवसर पर चतुर्वेदी समाज के विभिन्न अखाड़े होली की तान ( रसिया) गाते थे। लेकिन धीरे धीरे यह परम्परा विलुप्त होती जा रही है। इस अवसर पर महेश पाठक ने बताया कि चतुर्वेदी समाज की परम्पराओं को जीवित रखने के लिए आगे आने वाले समय में चतुर्वेदी समाज की होली की तानों को और वृहद रूप में आयोजित किया जाएगा और सभी अखाड़ों को पुन होली की तान के लिए जागृत किया जाएगा । इस अवसर पर परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने इस मेले में सहयोग करने वाले सभी बंधुओं का हार्दिक आभार किया और होली की सभी को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर परिषद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक ,नवीन नागर, दिनेश पाठक, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, संजय चतुर्वेदी अल्पाइन, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी ,मंत्री गोपाल चतुर्वेदी ,एडवोकेट अमित चतुर्वेदी, निरीक्षक संजीव चतुर्वेदी, राजकुमार कपूर, अनिल चतुर्वेदी, पमपम ,अमित पाठक, आशीष चतुर्वेदी ,युवा समिति आशीष चतुर्वेदी दाढ़ी वाले ,रंजीत पाठक और समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]