
मथुरा विधायक की होली निवर्तमान ऊर्जा मंत्री पंडित श्री कांत शर्मा के ढोल पर जमकर लगे ठुमके अबीर -गुलाल से खेली होली
मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार के निवर्तमान ऊर्जा मंत्री व मथुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को अपने नेशनल हाईवे, राधावैली स्थित आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।
इस दौरान उड़ते अबीर-गुलाल के बीच उन्होंने स्वयं ढोल बजाकर माहौल को होलीमय बनाया।
विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत दिलाने पर उन्होंने अंत में क्षेत्र वासियों का भी आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत पर उन्हें बुके भेंटकर व माला पहनाकर बधाई दी।राधा वैली आवास पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकांत शर्मा ने पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर किया। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद ढोल नगाड़ों की धुन पर उन्होंने होली गीत व रसिया गाकर कार्यकर्ताओं की खूब तालियां बटोंरी। उन्होंने कहा कि ब्रज और पूरा देश होली के रंग में सराबोर है। ब्रजवासी अपने आराध्य राधे कृष्ण के साथ होली खेल रहे हैं। ब्रजवासियों का अभिनंदन करने के साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी के समर्पण व निस्वार्थ सेवा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में फिर एक बार विकास और सुशासन की जीत हुई है।
इस दौरान मुकेश खंडेलवाल, योगेंद्र चतुर्वेदी, महानगर संयोजक राजू यादव, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, महानगर कार्यालय मंत्री राजपाल चौधरी एडवोकेट, संजय शर्मा, विजय शर्मा पार्षद , श्याम शर्मा , ललित अग्रवाल , आशीष शर्मा, पूजा चौधरी, हीरा अतेंद्र , नितिन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।