दिव्य जड़ी-बूटियों की आहुति के साथ हुआ होली गेट पर होलिका दहन

 

मथुरा। होलिकोत्सव समिति द्वारा होलीगेट पर आयोजित की जा रही द्वापरयुगीन होली में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही। होलीगेट की सजावट और होली के आयोजन में आधी रात तक बरसे रंग में देश विदेश के सैलानियों के साथ नगरवासियों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने कार्ष्णि गुरुशरणानंद जी महाराज को दुशाला ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मथुरा विधायक ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर आदि गणमान्य लोगों का भी पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर समिति पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

होलिका पूजन में महाराज जी द्वारा दिव्य जड़ी बूटियों की आहुति और समिति द्वारा इनवायरमेंट फ्रेंडली ऑर्गेनिक होली मनाने की प्रतिबद्धता पर संतोष जताते हुए कहा कि नगर की होलियों में इन जड़ी बूटियों की आहुति ने निश्चित रूप से ब्रजवासियों की महामारी से रक्षा की है। कार्यक्रम में मंच संचालन विजय अग्रवाल एवं चौधरी विजय आर्य ने किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अशोक वार्ष्णेय, राजेंद्र मोहन राजा, राजकुमार वर्मा, श्याम गुप्ता मिठाई, रामवीर यादव, गोपाला चतुर्वेदी, अम्बरीश गर्ग, मयंक अग्रवाल, विजय शर्मा, जुगल श्रीवास्तव, लखन गुप्ता कृष्ण कन्हैया, अजय शर्मा, विशाल खुराना, अश्विनी अग्रवाल अभिनव सक्सेना, श्याम शर्मा, हरनाम चौधरी, चिंताहरण चतुर्वेदी, शैलेश अग्रवाल,संजय कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]