श्री कृष्ण जन्मभूमि से लड्डू लेकर रथ अयोध्या हुआ रवाना 

 

 

लड्डू गोपाल के भोग भंडार के लड्डुओं से लगेगा रामलला का भोग 

 

 

मथुरा।श्रीकृष्ण जन्मभूमि केशव देव के भोग भंडार में विधि-विधान से पंच मेवा से तैयार हुए लड्डुओं को लेकर रथ अयोध्या हुआ रवाना। वहीं भक्त जय श्री कृष्णा जय घोष नित्य करते रहे। वहीं श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया अयोध्या में 16 जनवरी से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ हो रहा है उसी को लेकर योग योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्म भूमि मंदिर के वह भोग भंडार में रामलला का भोग भंडार में राम लला का भोग भी तैयार किया गया। वहीं उन्होंने बताया राम ध्वज कार लहराती हुई अयोध्या के लिए रवाना कर दी गई है। वहीं उन्होंने बताया 22 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर लड्डुओं का प्रसाद भी भक्तों को बांटा जाएगा। वहीं संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया सैकड़ो वर्षों के इंतजार के बाद यह दिन श्री कृष्ण भक्त राम भक्त और सनातनियों के लिए आया है। वहीं उन्होंने बताया कान्हा की भूमि पर जय श्री कृष्णा जय श्री राधे के स्वरमंद हो गए हैं और समूची कान्हा की नगरी राम मय हो गई है।वहीं सचिव कपिल शर्मा ने बताया हम  20 जनवरी को यहां से अयोध्या के लिए जाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]