
भाजपा एम.एल.सी प्रत्याशी ठा ओमप्रकाश सोमवार को नामांकन को जायेंगे एटा
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर मथुरा की एम.एल.सी चुनाव को लेकर रविवार को आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा की हमारे लिए गर्व की बात है कि पार्टी ने चुनाव में स्थानीय सबके प्रिय नेता ठाकुर ओमप्रकाश सिंह को टिकट दी है।
बैठक में भाजपा प्रत्याशी ठा. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मैं भी भाजपा का बहुत सामान्य कार्यकर्ता हूं और यह भाजपा की रीति रही है कि यहाँ छोटे छोटे कार्यकर्ता को भी चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाता है। साथ ही उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आज यानी सोमवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में एटा चलकर नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया ।
महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि आज सोमवार को मथुरा महानगर से 250 गाड़िया नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करवाने हेतु सुबह 9 बजे एटा को प्रस्थान करेंगी जिसमें भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारियो के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एटा पहुचेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री राजवीर चौधरी महामंत्री सुनील चतुर्वेदी महापौर डॉ.मुकेश आर्यबन्धु गंभीर गुर्जर गोपाला चतुर्वेदी मुकेश खंडेलवाल श्याम सिंह अहेरिया लकी कमल पुनीत चतुर्वेदी चंद्रपाल कुंतल राजपाल सिंह हेमन्त अग्रवाल कौशल बंसल राजेश सिंह पिंटू रामकिशन पाठक सुरभि अग्रवाल ठाकुर रामजीलाल पंकज चतुर्वेदी पवन हिंडोल यज्ञदत्त बंटी शर्मा सुरेंद्र शाह कमला प्रसाद शर्मा चेतन स्वरूप पाराशर अवधेश उपाध्याय नितिन कौशिक कुंजबिहारी चतुर्वेदी रजत वाल्मीकि विक्की वाल्मीकि यतेंद्र फौजदार और अभय रावत आदि उपस्थित रहे।