सर्वोदय ब्राह्मण महासभा ने होली मिलन कर ब्रज कोकिला माधुरी शर्मा सहित 21 लोक कलाकारों को किया सम्मानित

 

 

मथुरा ।सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान एवं ब्रह्मा भारती पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकूट मसानी पर होली मिलन समारोह संत राजा बाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम भगवान परशुराम ,महामना मालवीय एवं पी डी आचार्य के चित्रपट पर भाजपा नेता सूर्यकांत शर्मा, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष बाल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सांसद प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता शोभाराम शर्मा वयोवृद्ध ,गजेंद्र शर्मा, कृष्ण मुरारी दीक्षित अनिल कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ स्वस्तिवाचन पंडित शशांक पाठक, गोपालाचार्य द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सुरेंद्र मुकुट वाले एवं गोविंद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप पटका, माला पहना कर स्वागत किया गया ,तत्पश्चात ललित स्वामी के तत्वाधान में बाल कलाकारों द्वारा संगीतमय गणेश वंदना प्रस्तुत की गई संस्थान का परिचय महंत दिवाकर आचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया, ब्रज पूर्व काल से ही नई-नई कलाओं की सृजन भूमि रही है भगवान श्री कृष्ण ने अपनी 64 कलाओं निधियों को ब्रज में स्थापित किया उन्हीं कलाओं को उन्हीं कलाओं को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय विप्र समाज के ख्याति प्राप्त हरि ओम शरण शर्मा ,राधा गोविंद पाठक , होती लाल पांडे, श्री मती शालिनी शर्मा ,श्रीमती माधुरी शर्मा, श्री हरि बल्लभ शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, मुरारी लाल तिवारी, राजेश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर नटवर नागर, सौरभ कौशिक, मुकेश शर्मा, श्रीमती वंदना तैलंग राधेश्याम शर्मा, गोपाल नंबरदार, श्री चिम्मन लाल शर्मा नाट्य भूषण पंडित लोकेंद्र नाथ कौशिक, सुश्री उमा शर्मा ,गिरधर शर्मा आदि को रासलीला रामलीला ब्रिज काव्य परंपरा लोक गीत ब्रिज के रसिया सहित विभिन्न विधाओं में निपुण कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र माला पहनाकर समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया, इसी मध्य वृद्धजनों में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा अवध बिहारी शास्त्री विष्णु चंद्र शर्मा घनश्याम हरियाणा इंजीनियर राजेंद्र दत्तआचार्य महेंद्र सिंह शर्मा राम नरेश गौतम महेश शुक्ला डॉ सुरेंद्र गोस्वामी को भी संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में संगीतमय राधा कृष्ण की होली, चरकुला, महिलाओं द्वारा होली गायन, स्वांग, ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा अपने परिचय में सूक्ष्म रूप से विविध कलाओं की प्रस्तुति देकर हजारों की संख्या में उपस्थित विप्र जनों का मन मोह लिया तालियों की गड़गड़ाहट से चित्रकूट सभागार गूंज उठा इसी मध्य संस्थान द्वारा मथुरा बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पंडित अजीत तेरिहा उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा एडवोकेट राम हरि शर्मा एडवोकेट को पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, संस्थान द्वारा प्रकाशित पंचांग, वार्षिक कैलेंडर, सुगंधित अगरबत्ती उपस्थित विप्र जनों को निशुल्क वितरण की गई कार्यक्रम में 27 नवीन सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की,स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ कार्यक्रम का समापन धूमधाम से हुआ कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के राधा बिहारी गोस्वामी एवं रेनू शर्मा द्वारा किया होली मिलन में पधारे समस्त विप्र जनों को संस्थान सचिव द्वारा धन्यवाद दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के सी गौड़ एडवोकेट, रमाकांत शर्मा नंदकिशोर उपमन्यु एडवोकेट केके गौतम राजनारायण गौड़, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी, बिहारीलाल वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, केशवाचर्या योगेश द्विवेदी रोहित सर्राफ, युवा अध्यक्ष पंकज शर्मा आशुतोष शुक्ला एडवोकेट अजय शर्मा गणेश शर्मा महेश त्यागी आचार्य बृजेंद्र नागर योगेश आवा,जयप्रकाश शर्मा दिनेश मैथिल महिंद्र दत्तआचार्य अक्षय भारद्वाज दिलीप पांडे राजेश पारीक राजकुमार शर्मा आदित्य शुक्ला एडवोकेट योगेश आवा पीपी शर्मा श्याम शर्मा आशीष शर्मा  महिला इकाई अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा मालती भार्गव ममता भारद्वाज डॉक्टर सीमा मिश्रा पूनम भार्गव कल्पना सारस्वत सहित बड़ी संख्या में विप्र उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]