मृत पशुओं के अवशेष मामले : पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

 

मथुरा। जैंत पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने मृत पशुओं के अवशेष ले कर जा रही गाड़ी के चालक के साथ मारपीट करते हुए हंगामा किया था।

 

रविवार की रात को थाना जैंत क्षेत्र के राल गांव में मृत पशुओं के अवशेष ले कर जा रही गाड़ी को रोक लिया गया और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की गई थी। इसी बीच पीछे से आ रहे गौ रक्षक विकास पंडित और बलराम ठाकुर ने आक्रोशित ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस मारपीट में पिकअप गाड़ी का ड्राइवर आमिर और गौरक्षक विकास पंडित और बलराम ठाकुर घायल हो गए। पुलिस ने आमिर और विकास पंडित की तहरीर पर 14 नामजद सहित करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। थाना जैंत पुलिस ने मारपीट ,हंगामा , सड़क जाम करने के आरोप में ड्राइवर आमिर व गौ रक्षक विकास पंडित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 117/2022 धारा 147, 148, 149, 4/27, 336, 323, 504, 506 आईपीसी और 7 सीएल एक्ट और मुकदमा अपराध संख्या 118/ 22 धारा 147,148,307,323,504,506,336,427 व 7 सीएल एक्ट में दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करने के बाद जब हंगामा करने वाले लोगों की वीडियो फुटेज देखी तो उसमें कुछ लोग जो मुकद्दमा में वांछित थे वह नजर आए। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर राल गांव के सरकारी अस्पताल के पास से भोला पुत्र परसो, मंगल पुत्र मदन पाल, भोला पुत्र भरतो, व नौबत पुत्र किशनी को गिरफ्तार कर लिया। थाना जैंत प्रभारी सुशील कुमार योगी ने बताया कि पीड़ितों द्वारा जो एफआईआर कराई गई है उसमें बड़ी संख्या में अज्ञात में लोग हैं। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य लोगों की तलाश करने के लिए वीडियो फुटेज, मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]