गणेशरा स्टेडियम में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, दो विधायकों ने फीता काट किया शुभारंभ

 

पंचायतों सचिवों के बीच हुआ क्रिकेट, टीम स्टार कोच बनी किरण चौधरी तो कप्तान बने प्रवीण यादव

 

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के मार्ग निर्देशन में पंचायती राज विभाग द्वारा गणेशरा स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह, विधायक मांट राजेश चौधरी,जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल ने फीता काट कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

पंचायती राज विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्वास्थ्य, सर्वांगीण विकास को लेकर सतत प्रयास किया जा रहा है। जवाहर बाग में इसी क्रम में दिनांक 26 मार्च को सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य और योग शिविर का आयोजन कराया गया था। आज दिनांक 27 मार्च को पंचायत सचिवों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टीम स्टार की कोच जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी रही और कप्तान प्रवीण यादव, सचिव राया थे।

टीम प्लानेट के कोच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश यादव थे एवं कप्तान धर्मवीर सिंह रहे।

टीम स्टार विजेता टीम ने बैटिंग करते हुए 138 रन का लक्ष्य सामने रखा । टीम प्लानेट लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार खंड प्रेरक बलदेव को प्राप्त हुआ, बेस्ट बॉलर का खिताब प्रवीण यादव को गया। बेस्ट बैट्समैन अमित कुमार को इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच के रूप में रेंजर साइकिल दी गई जिसका उद्देश्य था की साइकल के माध्यम से उनकी फिटनेस बरकरार रहे। इस क्रिकेट मैच आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा सरकारी कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक फिटनेस को बरकरार रखना। आम तौर पर सरकारी कर्मचारी अपने विभागीय दायित्वों के कारण तनावग्रस्त रहते हैं जिस कारण विभिन्न रोगों के शिकार भी हो जाते हैं। इस तरह के आयोजन से उनके बीच न सिर्फ फिटनेस बरकरार रहेगा बल्कि आपसी सौहार्द्र की भावना भी मजबूत होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मैच के समापन पर सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में अब इस तरह के नवोन्मेषी पहल लगातार लाये जाएंगे। उन्होंने नशाखोरी के खिलाफ भी सभी को जागरूक किया एवं कर्मचारियों को अपने दैनिक जीवन शैली में खेलकूद, व्यायाम, योग आदि की महत्ता पर बात किया। इसके साथ हीं उन्होंने टीम स्टार की महिला खिलाडी ममता पांडे को विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए किसी भी लैंगिक भेदभाव के खिलाफ प्रहार करने की बात की। इस दौरान उन्होंने जल्द ही सफाई कर्मचारियों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा की एवं विभाग की महिलाओं के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता कराने की बात की।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]