
लूट में वांछित 15 हजार का ईनामी दो दर्जन से अधिक मोबाइलों सहित अरेस्ट
मथुरा। थाना फरह पुलिस ने लूट में वांछित 15 हजार के ईनामी बदमाश को रविवार लूटे गए 33 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा के आदेशानुसार, अभियान के क्रम में रविवार को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 468/2021 धारा 395, 328, 342, 412, 413, 120बी भादवि में वांछित चल रहे 15000 रुपये का इनामी परवेज हसन पुत्र इस्तियाक हसन निवासी जे-179, एक्सटेंशन , गली नं0 5, लक्ष्मीनगर थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली को रविवार थाना फरह प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा मु0अ0सं0 468/21 धारा 395/342/328/412/413/120बी भादवि से सम्बन्धित लूटे गये 33 अदद मोबाइल फोन रियलमी नारजो बरामद किये गये।