
सुरीर में हुई तीन लूटों को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को तमंचा समेत पुलिस ने दबोचा
मथुरा। सुरीर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को तमंचा एवं लूटी हुई रकम सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सुरीर कोतवाली क्षेत्र में पिछले माह में कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे हरनौल शहीद भगत सिंह चौकी के समीप मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिए गए जो राजेश व सतवीर निवासी गढ़ी कोरखारा के हैं। इनके पास से लूटी हुई नगदी 49 हजार रुपये एवं एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो जो लूट की घटनाओं में प्रयुक्त की जाती थी बरामद की गई है। वहीं सुरीर कोतवाल शाह नजर अहमद ने बताया कि लूटेरे द्वारा तीन जनवरी को एक लूट की घटना को अंजाम दिया था वहीं दूसरी घटना यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर एक लाख 49 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था और तीसरी लूट 17 हजार रुपए की 27 जनवरी को कराहरी रोड पर की गई थी दोनों लुटेरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।