
मथुरा : पत्नी को गोली मारकर फरार हुआ पति, पुलिस तलाश में जुटी
मथुरा। थाना जैंत के गांव जैंत में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार सुबह शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां ने हत्यारोपित पति व ससुरालीजनों के खिलाफ थाना जैंत में मुकद्मा दर्ज करवा दिया है, पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पति ने नशे में पत्नी को गोली मारी है।
गौरतलब हो कि गांव जैंत निवासी वासुदेव के बेटे हरिओम उर्फ भोलू का विवाह 2016 में थाना बरसाना के गांव जानू निवासी पद्म सिंह की बेटी सीता से हुआ था। पिता का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था, जबकि विवाह में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। कई बार पंचायत हुईं, पर ससुरालीजन नहीं माने। आरोप है कि 30 मार्च की देररात सीता की पिटाई की गई। इसके बाद पति ने सिर से सटाकर गोली मार हत्या कर दी। फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि मृतका की मां राधा की तहरीर पर पति हरिओम उर्फ भोलू, सास शीला, जेठ योगेश, जेठानी अर्चना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। थाना जैंत पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम हो रही है। आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात हो जाती है। पुलिस काफी देर बाद पहुंचती है। परिजनों का कहना है कि विवाहिता के मामले को जैंत पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की लापरवाही के चलते ही हत्यारोपियों को भागने का काफी मौका मिला। अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो आरोपी पुलिस की पकड़ में होते। मृतका की मां राधा का आरोप है कि लगातार उनकी बेटी से दहेज में कार की मांग की जा रही थी। यही नहीं उसे बांझ कहकर भी प्रताड़ित किया जाता था। 2016 में विवाह के बाद बच्चा न होने से लगातार ससुरालीजन उसे प्रताड़ित भी कर रहे थे। आए दिन मारपीट की जाती थी। सीता संजय कॉलेज से डी फार्मा का कोर्स भी कर रही थी। मामले में पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मायकेवालों ने कहा कि अगर जल्द आरोपी नहीं पकड़े गए तो उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई जाएगी।