
सेना ने मनाया स्ट्राइक वन कोर का स्थापना दिवस
जनरल ऑफिसर कमांडिंग स्ट्राइक वन लेफ्टिनेंट जनरल एम के कटियार एवीएसएम ने दी शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि
मथुरा। मथुरा सेना कोर ने अपना 58वां दिवस यहां मनाया। स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत जनरल ऑफिसर कमांडिंग स्ट्राइक 1, लेफ्टिनेंट जनरल एम के कटियार, ए वी एस एम द्वारा शहीदों के सम्मान में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
लेफ्टिनेंट जनरल एम के कटियार ने 1 कोर के बहादुर जवानों को अपने संदेश में कहा कि, वह इस अवसर पर अपने योद्धाओं की व्यावसायिकता, समर्पण और बलिदान को स्वीकार करते हैं तथा कई लड़ाइयों और युद्धों की साझा यादों और सामूहिक अनुभवों के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं, जिन्होने अपनी आत्मा, वीरता और बहादुरी को नए भविष्य के लिये देश के नाम समर्पित कर दिया। जनरल ने अधिकारियों को उनके असाधारण व्यावसायिकता, मेल मिलाप, कोर के प्रति जोश, आत्म बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी।
गौरतलब हो कि स्ट्राइक वन कोर की स्थापना एक अप्रैल 1965 को हुई थी। अदम्य साहस के लिए पहचानी जाने वाली इस कोर के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर बसन्तर युद्ध स्मारक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर रिटायर वेटरन्स का सम्मान किया गया। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभी रिटायर वेटरन्स को माला पहनाकर सम्मानित किया।