मैंने एक फैक्ट्री चालू कराने की मांग की मुझे पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी की मिलीः लक्ष्मीनारायन

 

छाता शुगर मिल का प्राथमिकता पर चालू कराने का होगा प्रयास

 

मथुरा। प्रदेश मे छाता क्षेत्र के विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायन का छठवीं बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उनहें इस बार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें की जिम्मेदारी दी गई। मंत्री बनकर पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर उनका जगह जगह जोशीला स्वागत हुआ। रामलीला ग्राउंड में उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने छाता क्षेत्र में बंद पडी शुगर मिल को चालू कराने की मांग की थी, तो उन्हें मुख्मंत्री ने डनहे पूरे प्रदेश की कमान दे दी। इसलिए छाता क्षेत्र के शुगर मिल को जल्द चालू कराया जायेगा। तथा क्षेत्र के सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कमी नहीं छोडी जायेगी। चीनी उत्पादन में प्रदेश नंबर वन रहेगा। किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। इस असवर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर पातीराम सिसौदिया, मनोज फौजदार, नरदेव चाँघरी, राजबीर सिंह, चेयरमैन बिहारीराम, पूर्व चेयमरैन ठाकुर ओंकार सिंह सिसौदिया, पवन वार्ष्णेय, इन्द्रजीत, जसंवत सिंह पवार, ठाकुर जगन्नाथ सिंह, ठाकुर मनोज सिंह सिसौदिया, पूर्व चेयरमैन पाल सिंह सादव, वंदना सिंह, श्याम सिंह, मोहनश्याम, तिलकराम, कालू पहलवान, पुष्पेन्द्र पलवान, विनोद वार्ष्णेय, प्रेमचंद्र मास्टर आदि ने फूलमालाओ से जोशीला स्वागत किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]