
मथुरा जिले में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, क्लीनर की हुई जलकर मौत, चालक ने बचाई जान
मथुरा। छाता-शेरगढ़ मार्ग पर शनिवार की तड़के करीब 4 बजे सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक खराब सड़क के चलते बेकाबू होकर कोको कोला फैक्टरी के पास पलट गया। पलटे ट्रक में लगी आग से क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची छाता पुलिस ने दमकल बुलाकर आग बुझवाई। जले ट्रक से क्लीनर का शव निकालकर कब्जे में लिया। चालक, मृतक क्लीनर का बड़ा भाई है।
गौरतलब हो कि माताजी का खेड़ा, थाना विजय नगर अजमेर (राजस्थान) निवासी कैलाश रावत पुत्र रामदेव अमर ट्रांसपोर्ट कंपनी, अजमेर के ट्रेक पर चालक है। इस पर उनका छोटा भाई सुरेंद्र (20) पुत्र रामदेव क्लीनर है। 31 मार्च की रात दोनों भाई चित्तौड़ के निम्माहेड़ा से जेके की फैक्टरी से सीमेंट की बोरियां लादकर बाजना के लिए चले। रास्ते में थकने के कारण चालक सो गया तो क्लीनर ने ट्रेक की स्टेयरिंग संभाल ली। शनिवार की तड़के 4 बजे ट्रेलर छाता-शेरगढ़ मार्ग पर कोका कोला फैक्टरी के पास पहुंचा तो सड़क खराब होने के चलते बेकाबू होकर पलट गया। ट्रेलर पलटते ही चालक सुरक्षित निकल गया। इसी बीच ट्रक में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक उसे बचाने के लिए कोशिश करता रहा। छाता पुलिस ने दमकल बुलवाई। आग बुझाई जाती तब तक क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्वामी प्रकाश को सूचित किया। कंपनी के मालिक और परिजन मथुरा आ गए। सीओ वरूण कुमार ने बताया कि क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हुई है, जबकि चालक ने कूदकर जान बचा ली।