
पत्रकार सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक ने पत्रकारों को बताया लोकतंत्र चौथा स्तंभ
मथुरा। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मांट जनपद मथुरा के तत्वावधान में कस्बा टैंटीगांव स्थित मां भगवती मैरिज हॉल में आयोजित पत्रकार सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अथिति बतौर बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी ने कहा की लोकतंत्र के चौथे सतंभ पत्रकारों का सम्मान करना मेरे लिए आदर की बात है क्योंकि इनके बिना हम सभी अधूरे है। हर मौसम में हर खबर को बताने व दिखाने के लिए पत्रकारों का अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी ही हमें यही सिखाती है कि हम सभी को भी अपने कार्यों के प्रति जवाबदेही रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेजुबानों की जुबान बनकर उनकी बात अधिकारियों तक पहुंचाने का काम पत्रकारों का है। रही बात पत्रकारों की समस्या और उनकी सुविधा के वह मुख्यमंत्री से बात करने के साथ उनकी आवाज विधानसभा में आवाज उठाने को तैयार हैं।
विशिष्ट अथिति के रूप में आए भाजपा नेता रविकांत गोयल ने कहा कि पत्रकारों के लिए वह कंधा से कंधा मिलाकर साथ देने को तैयार हैं। पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने कहा की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च और साथ ही पुराना संगठन है जो की हर तबके के पत्रकारों की आवाज़ बना हुआ है। जिसमें पत्रकारों के सम्मान व हर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाता है। जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा जनपद मथुरा की हर तहसील में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा और अधिक से अधिक पत्रकार साथियों को एसोसिएशन से जोड़ा जाएगा।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा कृष्ण स्वरूप बने कलाकारों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। तहसील अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय ने तहसील इकाई की ओर से समारोह में आए करीब 150 पत्रकार व गणमान्य लोगों को दुपट्टा व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता योगीराज संत राम आसरेदास महाराज ने की और उन्होंने आशीर्वचन दिया। संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र चौधरी और तहसील मांट महामंत्री पंकज लवानियां ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कुशल प्रताप सिंह आर्य प्रधान रामविहारी आर्य प्रवीण पाल सिंह धर्मवीर अग्रवाल बांकेलाल सारस्वत अरविंद चित्तोडिया विष्णु पहलवान अभय गुप्ता प्रताप सिंह हरेकृष्ण गोयल लक्ष्मीकांत मुकेश भारद्वाज बबलू अग्रवाल जितेंद्र गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।