
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
मथुरा ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मथुरा जिला पदाधिकारियों ने प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापारी समस्याओं के निदान हेतु उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम ज्ञापन मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव को दिया। व्यापार मंडल के जिला पदाधिकारियो ने प्रातः काल 11:00 बजे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कोरोना काल में व्यापारियों के समक्ष उपस्थित समस्याओं के निदान हेतु कुछ मांग करते हुए एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव को सौंपा। प्रदेशीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि आज के दिन संपूर्ण जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम व्यापारी समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन देने का यह कार्यक्रम है। जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी ने कहां की कोरोना काल में व्यापारी की कमर टूट गई है। संपूर्ण राष्ट्र, देश, समाज के लिए सदैव तत्पर रहने वाला व्यापारी आज स्वयं के लिए परेशान है। व्यापारी इस कोरोना काल में एक और जहां आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर सरकारी शोषण का शिकार हो रहा है । उन्हीं समस्याओं के निदान हेतु व्यापार मंडल प्रयासरत है। ज्ञापन में लिखित मांगों के संदर्भ में बताते हुए जिला महामंत्री विजय बंटा सर्राफ ने कहा कि कोरोना काल में बंद सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों व कारखानों के विद्युत बिल माफ किए जाएं।कोरोना से मृत्यु होने पर जीएसटी पंजीकृत व्यापारी के परिजनों को 20 लाख, श्रम विभाग तथा अन्य विभागों में पंजीकृत व्यापारी के परिजनों को 10 लाख तथा छोटे लघु अपंजीकृत व्यापारी के परिजनों को 5 लाख रुपए प्रदान किए जाएं, जिससे कि वह अपना आगामी जीवन व्यतीत कर सकें। व्यापारियों द्वारा बैंकों से लिए गए लोन ऋण की किस्त को आगामी 6 माह के लिए बढ़ाया जाए तथा कोरोना काल के छह माह की ब्याज मुक्त की जाए। शीघ्र अति शीघ्र कोरोना के बचाव से सावधानियां रखते हुए चरणबद्ध तरीके से व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाए। छोटे व लघु व्यापारियों को व्यापारी राहत योजना आरंभ कर ₹3000 प्रति माह की राशि प्रदान की जाए, जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी, जिला महामंत्री विजय बंटा सर्राफ, महानगर अध्यक्ष प्रणय पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी मृदुल अग्रवाल प्रेस वाले, जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र फौजदार, जिला मंत्री विकास चौधरी, जिला मंत्री अभिनव सक्सेना आदि पदाधिकारी प्रमुख रहे।