
वृंदावन में व्रज प्रभा ग्रंथ पारायण कथामें श्री कृष्ण जन्मोत्सव धामधुम से मनाया गया।
यजमान परिवार ने किया दो गौशाला में 8 लाख रूपये का दान ।
मथुरा। वृंदावन के फोगलाधाम में चल रही व्रज प्रभा ग्रंथ पारायण कथा में आठवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गुजरात के कच्छ जिले के अंजार, सतापर, रतनाल,खेड़ोई, पांचोटोया, ज़रपरा, भचाऊ,चोबारी, कड़ोल, धानेटी गांवों से एवं वलसाड तथा मुम्बई से बड़ी संख्या में भाविकों का आगमन हुआ था। और इस धार्मिक कार्यक्रम का आनंद लिया था।
गुजरात के कच्छ ज़िले के सतापर गांव के श्री वासणभाई विशाभाई माता परिवार इस कथा का यजमान परिवार है। ओर अंजार के सच्चिदानंद सम्प्रदाय के महंत श्री त्रिकमदासजी महाराज के श्रीमुख से इस कथा का रसपान श्रोताओ को कराया जा रहा है। मथुरा जी के तीर्थ पुरोहित योगेंद्र नाथ चतुर्वेदी देवेश चतुर्वेदी राजू के सानिध्य हमें। इस कार्यक्रम में रतनाल के त्रिकमभाई, रणछोड़भाई, जीवाभाई शेठ, रतनाल के सरपंच सरियाबेन त्रिकमभाई, चोबारी सच्चिदानंद मंदिर के पूजारी देवीबेन, द्वारका के ट्रस्टी श्री देवराजभाई भीमाभाई, आलाभाई भचुभाई, पुंजाभाई पटेल , दिनेशभाई सोनी, त्रम्बकपूरी गोस्वामी, कानाभाई हीराभाई, जयेशभाई चावड़ा, आलाभाई जीवा भाई, राणाभाई पटेल, वासणभाई रवाभाई, भगुभाई, शामजी भाई केरासिया, रमेशभाई (वलसाड़ ) , प्रकास भाई आदि महानुभाव की उपस्थिति रही थी।
कथा के यजमान श्री वासणभाई के द्वारा कच्छ की नागलपर गौशाला में 5.51 लाख एवं सतापर गौशाला में 2.51 लाख रुपये का अनुदान किया गया। कृष्ण जन्म प्रसंग पर धानेटी के अनिरूद्ध आहिर , शामजी भाई आहिर ,रतनाल के नंदलालभाई आहिर एवम रात्रि को वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकार चित्र विचित्र ग्रुप द्वारा डांडिया एवम भजन ने पूरा माहौल राधेमय कर दिया था।
कार्यक्रम का संचालन राणा भाई रवा भाई ने किया था और जगदीश भाई, धनजी भाई , दिलीप भाई , डेका भाई, सचिन भाई , नितेशभाई, बाबूभाई जयदीप भाई , दीक्षित भाई आदी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली थी।