
निर्यातकों की समस्याओं को प्राथमिकता से लें
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला स्तरीय निर्यात समिति की बैठक ली तथा प्रधानमंत्री उज्जवला के अन्तर्गत सब्सिडी स्थानान्तरण हेतु लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराये जाने के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी निर्यातकों की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए ससमय निस्तारण करें।
बैठक में निर्यातकों द्वारा बिजली, रोड़ लाइट, पेयजल, सड़क मार्ग आदि समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री उज्जवला के अन्तर्गत सब्सिडी स्थानान्तारण हेतु लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराये जाने की बैठक में जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिये कि उक्त कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग की जाये । नियमित रूप से आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल के
अधिकारियों के साथ बैठक की जाये और आधार से बैंक लिंकिंग कार्य को ससमय पूर्ण कराया जाये।बैठक में डीएसओ ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लगभग दो लाख लाभार्थी है, जिसमें एक लाख छत्तीस हजार लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया जा चुका है। जनपद में आईओसीएल के 41833, बीपीसीएल के 12028 तथा एचपीसीएल के 8300 कुल 62161 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत सब्सिडी स्थानान्तारण हेतु लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंकिंग कराने का कार्य किया जाना है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी एजेन्सी, बैंक, बीडीओ, डीएसओ एवं तहसीलदार समन्वय स्थापित करते हुए उक्त कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करायें तथा विशेष अभियान चलाते हुए कैंप लगाये जायें, जहां पर लिकिंग का कार्य किया जाये।