
भाजपा महानगर द्वारा लगाया गया माइक्रो डोनेशन कैंप
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाये जा माइक्रो डोनेशन अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहे होली गेट पर महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर लोगों से सहयोग प्राप्त किया। कैंप का शुभारम्भ भाजपा एमएलसी ठा ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। भाजपा एमएलसी ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया भाजपा आम जन की पार्टी है इसलिये आम जन से सहयोग की अपेक्षा से इस अभियान की शुरुआत की गई जिसे देश भर में भारी सहयोग मिल रहा है। इस अभियान से लोगों का पार्टी पर भरोसा दृढ़ होगा।
महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी व अभियान के संयोजक हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के कैंप जगह-जगह आयोजित किये जायेंगे जिससे पार्टी की पहुँच अधिक लोगों तक हो सके।
कार्यक्रम में महानगर महामंत्री राजू यादव, मदन मोहन श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी श्याम ने बताया प्रत्येक विधानसभा में 5 कैंप लगाई जाएंगे, ज्ञानेंद्र राणा, अनुराग चतुर्वेदी, राजपाल चौधरी,विजय शर्मा,अनिल खंडेलवाल,हरिओम शर्मा, श्याम शर्मा , विवेक शर्मा, यशराज चतुर्वेदी,कुंजबिहारी भारद्वाज, चौ. हरिनाम सिंह, रामवीर यादव, शिवकुमार रावत, तरुण सैनी, मनीष चतुर्वेदी, अभिनव सक्सेना, लव चतुर्वेदी,प्रमोद बंसल,अभिषेक शर्मा, नितिन चतुर्वेदी , आशीष शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।