
शहर कोतवाली पुलिस ने दबोचे लूट व चोरी की योजना बनाते चार बदमाश
मथुरा। शहर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को बीतीरात भूतेश्वर तिराहे पर रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है। उनके कब्जे से पुलिस ने लूट घटना को अंजाम देने वाले उपकरण भी बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार सिह ने बीतीरात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, भूतेश्वर तिराहे पर रेलवे लाईन के पास से
सन्तोष पुत्र भूरी सिंह, रोहित कुमार पुत्र लल्लू, अकुंश जाटव पुत्र राजू, सनी पुत्र रमेश को पकड़ लिया। यह लोग यहां लूट की योजना बना रहे थे कि उनके कब्जे से पुलिस ने एक अदद राड लोहे नुकीलीनुमा, एक अदद लोहे का पेचकस
एक अदद प्लास, दो अदद लकडी के डन्डे बरामद किए है। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आज जेल भेजा गया है। चारो आरोपितों के खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज है, जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।