
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नगर निगम के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सी0सी0 सडक, बिटुमिन सडक निर्माण, नाली निर्माण, पार्कों में रैनवाटर हार्वेस्टिंग कार्य आदि होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास मा0 ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा जी द्वारा महापौर डा0 मुकेश आर्यबन्धु, नगर आयुक्त अनुनय झा जी, नगर निगम के पार्षदगण एवं नगर के सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार में ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार में ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा।
नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कराए जाने वाले 69 कार्य जिनकी कुल लागत रु0 14 करोड़ 87 लाख है, का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर नगरनिगम उपसभापति रामकृष्ण पाठक , विजय शर्मा पार्षद , कृष्णमणि सूबेदार , श्याम शर्मा शिवरावत नितिन चतुर्वेदी , मुदिता शर्मा , दीपक गोला पार्षद , यज्ञ दत्त कौशिक, नीलम गोस्वामी, प्रियंका उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।