प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण में लापरवाही पर विभाग कराएं ठेकेदार पर एफआईआर, डीएम करें गुणवत्ता की निगरानी : पं. श्रीकान्त शर्मा

 

 

मथुरा-वृन्दावन मार्ग और मथुरा-गोवर्धन मार्ग के चौड़ीकरण व पोल शिफ्टिंग के कार्य विभागीय समन्वय बना जल्द करें पूरे 

 

मथुरा।विधायक मथुरा -वृंदावन पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को निरीक्षण भवन में शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ की।

उन्होंने मथुरा-वृन्दावन मार्ग और मथुरा-गोवर्धन मार्ग के चौड़ीकरण, पोल शिफ्टिंग और डिवाइडर बना बीच में वृक्षारोपण करने के कार्य विभागीय समन्वय बनाकर जल्द पूरे करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डीएम मथुरा योजना की प्रगति और कार्य की गुणवत्ता की लगातार निगरानी करें।

उन्होंने मथुरा-वृन्दावन मार्ग में पोल शिफ्टिंग का कार्य 15 मई तक पूरा करने के लिए कहा। मथुरा-गोवर्धन मार्ग में खामनि से गोवर्धन चौक पोल शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग, जिन जगहों पर फॉरेस्ट क्लियरेंस मिल गई है वहां जल्द काम पूरा करे। पीडब्ल्यूडी विभाग मार्ग में पड़ने वाले सभी नालों के निर्माण कार्य भी पूरा कर ले। पेड़ों की कटाई को लेकर कई वर्षों से लंबित एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट से मामलों के निपटारे के लिए पिछले वर्ष काफी गंभीर प्रयास हुए हैं, जिससे निर्माण कार्य में गति भी आई है, वन विभाग प्रशासन की मदद से शेष मंजूरियां लेने का भी प्रयास करे।

उन्होंने कहा कि वन विभाग, मा. न्यायालय के आदेशानुसार वृक्षारोपण हो और हरियाली बढ़े यह भी सुनिश्चित करें। पीडब्ल्यूडी सड़क के बीच में बनने वाले डिवाइडर पर कनेर और बोगनवेलिया के पौधे लगाये। वृक्ष कटने के एवज में जनपद में लगाये गए पौधों के संरक्षण का कार्य पूरी गंभीरता से हो।

उन्होंने सड़क के किनारे डाली जाने वाली केबल नॉर्म्स के अनुसार एक मीटर गहरी हो यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]