सपा अधिवक्ता सभा ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

मथुरा। समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा के जिलाध्यक्ष गौरव किशनपुरिया एड.की अध्यक्षता में समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार दोपहर राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

ज्ञापन में मथुरा के फरह ब्लॉक के ग्राम कोंह में बिगत 03 दिन में तेज बुखार से 15 वर्ष से कम उम्र के 09 बच्चों की दर्दनाक मौत को लेकर माँगें कि गईं जिनमें बच्चों कि मौत के जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, अचानक फैली बीमारी कि खोज की जाए,दिल्ली या लखनऊ के बरिष्ट डॉक्टर्स की टीम लगाकर इस बीमारी से ग्रसित होचुके गाँव के 60 प्रतिशत लोगों का समुचित मुफ्त इलाज कराया जाय, मृतक बच्चों के परिजनों को कम से कम 20-20 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाय, इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को 1-1 लाख रुपये खाना खर्चा के लिए दिया जाय।

समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा के प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से गौरव किशनपुरिया एड. जिलाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह ठाकुर एड.जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि ,खलील अहमद एडवोकेट मिडिया प्रभारी, तुलसीराम धनगर जिलाउपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, डेविड प्रजापति एड.जिलामहासचिव, दीनदयाल पचौरी एड.जिलाउपाध्यक्ष, रविंद्र मोहन शर्मा एड.जिलाउपाध्यक्ष, दर्शन सिंह यादव एड., अभिषेक यादव एड. हेमेंद्र सिंह एड. जिलासचिव, भगवान सिंह सैनी एड.जिलासचिव, प्रेमचंद एड., आशीष एड., धनन्जय सिंह एड. सहित इत्यादि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]