
अंतर्राज्जीय चोर को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा
बीस लाख के जेवर, नगदी व अन्य सामान बरामद
मथुरा । जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में एक दर्जन चोरी की वारदातों को अकेले ही अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय बदमाश को हाइवे पुलिस और एसओजी की टीम ने बालाजी पुरम से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर इसके कब्जे से बीस लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण एक तमंचा और चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की है।एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने आज पुलिस लाइंस स्थित सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीतीरात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बालाजीपुरम से पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद नंद किशोर उर्फ सिंटू पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम नगला आंध्रा औछा मैनपुरी को गिरफ्तार किया है । गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि शातिर बदमाश पर भरतपुर, मैनपुरी आदि क्षेत्रों में चालीस मुकदमे चल रहे हैं। यह शातिर बंद पड़े मकानों को रेकी के बाद अपना निशाना बनाता था और अकेला ही अपनी कार के माध्यम से घटना को अंजाम देता था। जिले में इसके द्वारा हाइवे थाना क्षेत्र में नौ सदर में दो और रिफाइनरी थाना क्षेत्र में ।एक वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके कब्जे से विभिन्न चोरी की घटनाओं में चुराए गए सोने-चांदी के बीस लाख के जेवर एक कार दस हजार नगदी और 33 हजार रुपये वह बरामद किए गए हैं जो 2016 में बंद हो चुके हैं। बदमाश के पास से ताले तोड़ने के लाए जाने वाले प्रयोग में उपकरण भी मिले हैं