
आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर लगाकर वृद्धों को दिया इलाज का कवर
स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने बनाए दो सौ से अधिक कार्ड
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 70 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के वृद्धजनों हेतु आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने की घोषणा के क्रम में मथुरा भगतसिंह पार्क विकास समिति द्वारा आयुष्मान योजना के नोडल डॉ अनुज कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय वर्मा के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया। शिविर में टीम लीडर डॉ. अमित सिंह ने बताया कि दोपहर दो बजे तक शिविर में आने वाले 234 वृद्धजनों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया है।
इस अवसर पर व्यवस्था में प्रमुख रूप से समिति के विमल अग्रवाल, चौधरी विजय आर्य, शशि भानु गर्ग, श्याम शर्मा,रजत शर्मा, मृदुल अग्रवाल, विपुल पाठक, रामदास चतुर्वेदी, हेमेंद्र गर्ग , लोकेश तायल , बांके बिहारी उपाध्याय आदि तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ अमित कुमार श्यामवीर सिंह अमित कुमार नितकेश कुमार शिव कुमार जितेंद्र कुमार फ़ार्मिस्ट आदि मौजूद रहे।