
मारपीट व फायिरंग के मामले में 5 नामजद व अज्ञात पर एफआईआर शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मारपीट व फायरिंग का वीडियो पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा
वृन्दावनः नगर के पानीघाट इलाके में शुक्रवार रात बारातियों व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने 5 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
आपको बतादें की वृन्दावन कोतवाली की मथुरागेट चौकी क्षेत्र अंतर्गत पानीघाट स्थित मीरा भवन में शुक्रवार की रात शादी समारोह के दौरान बारातियों व स्थानीय लोगों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट हो गयी ।
मारपीट के दौरान एक युवक द्वारा की गई हवाई फायरिंग से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी । सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चाँद बाबू उर्फ गुड्डा पुत्र कलुआ निवासी राधानिवास मस्जिद वाली गली , सुशील पुत्र राजवीर निवासी मोहिनी नगर पानीघाट थाना, मुकेश पुत्र बच्चू सिंह निवासी पानीघाट चौराहा थाना वृन्दावन , गब्बर पुत्र बच्चू सिंह निवासी पानीघाट चौराहा , अर्जुन बंगाली पुत्र अशोक निवासी परिक्रमा मार्ग काले बाबू सहित अन्य 5-6 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पुलिस ने सनिवार को मुखबिर की सूचना पर वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे आरोपी को टेम्पो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त राधा निवास मस्जिद वाली गली निवासी चांद बाबू उर्फ गुड्डा बताया गया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजकर फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।