
उपमुख्यमंत्री आज तीन घंटे रहेंगे मथुरा में, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
मथुरा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार तीन घंटे श्रीकृष्ण की नगरी में रहेंगे। विदित रहे कि यहां संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करेंगे तथा यहां से वह नगला दीनदयाल धाम भी जाएंगे। उनका मथुरा दौरे का कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है, जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। जिला प्रशासन के अनुसार डिप्टी सीएम हेलिकॉप्टर से शनिवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर केडी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह संस्कृति विश्वविद्यालय जाएंगे। जहां वह दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निजी यूनिवर्सिटी में करीब एक घंटे तक रुकने के बाद छाता कस्बा जाएंगे। वहां वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणाधीन 20 बेड के अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। 20 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद उनका काफिला केडी मेडिकल कॉलेज में नजदीक स्थित हैलीपैड पर पहुंचेगा।
हैलीकॉप्टर से वह नगला दीनदयाल धाम जाएंगे। जहां वह सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। नगला दीनदयाल धाम में ब्रजेश पाठक सबसे पहले स्मारक भवन पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्ज्वलन करेंगे। इसके बाद दीनदयाल धाम उद्योग केंद्र व फार्मेसी का अवलोकन करेंगे।