प्रदेश के केबिनेट मंत्री ने किया प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम पूर्ण का शुभारंभ

 

 

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम पूर्ण साबित होगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर : लक्ष्मी नारायण चौधरी

 

मथुरा। वृंदावन में नगर निगम एवं पेप्सिको फाउंडेशन द्वारा रिसिटी के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपशिष्ट प्रबंधन एवं अपशिष्ट निपटान के लिए पूर्ण उन्नति की साझेदारी अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण द्वारा किया गया।

 

प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री ने कहा मथुरा-वृंदावन एक तीर्थस्थली है, जहां देश-विदेश से प्रतिवर्ष करोड़ों तीर्थयात्री एवं पर्यटक आते हैं। इसलिए इन शहरों को साफ सुथरा रखना एवं अपशिष्ट प्रबंधन के व्यापक इंतजाम करना बहुत जरुरी है। नगर निगम एवं पेप्सीको द्वारा संयुक्त रुप से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का जो अभियान शुरु किया गया है। वह स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान मथुरा-वृंदावन को देश के स्वच्छ शहरों में से एक के तौर पर पहचान दिलाने में भी सहायक होगा। पेप्सीको इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि हमारा यह संयुक्त प्रयास एक समावेशी एवं सकारात्मक श्रृंखला का निर्माण करने की दिशा में बढ़ाया गया एक अच्छा कदम है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि प्रथम चरण में इस अभियान की शुरुआत वृंदावन के वार्ड 67, 69 एवं 70 में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरु किया जा रहा है। यहां पर कंपनी एवं नगर निगम के सहयोग से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाया जाएगा। इसके तहत संग्रह सेवा को और अधिक सुदृढ़ एवं जमीनी स्तर पर बेस्ट इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के तहत काम किया जाएगा। जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को धर्मनगरी के अनुरूप स्वच्छता का अनुभव हो सके। नगर निगम के उपसभापति राधाकृष्ण पाठक ने नगर निगम एवं पेप्सीको के संयुक्त अभियान को एक सराहनीय कदम बताया। कहा कि इससे धर्मनगरी की गरिमा को और चार चांद लगाएंगे।

इस अवसर पर जिला उद्योग उपायुक्त रामेंद्र कुमार, जूही गुप्ता, शतदल मुखर्जी, पार्षद वैभव अग्रवाल, मुन्ना लाल निषाद, हेमंत भारती, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक बंसल, चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल, शिवा गौतम, जॉनी भाटिया, अशोक कुमार, आशु सरदार, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक सुभाष चंद्र, सौरव अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी श्री गोपाल वशिष्ठ, मुख्य कर अधीक्षक एसके गौतम, कर निर्धारण अधिकारी सुनील कुमार राय, कर अधीक्षक एचके गुप्ता आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]