चतुर्वेदी रामलीला महासभा ने रत्नेश्वर महादेव पर कराया सामूहिक सुंदरकांड

 

 

 

मथुरा ।चतुर्वेदीरामलीला महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा आज रतन कुंड स्थित रत्नेश्वर महादेव पर सुंदरकांड पाठ कराया गया आपको बता दें कि देश में कोरोना नामक भीषण महामारी छाई हुई है बह दूर हो और पहेले की तरह लोग अपना जीवन यापन करे उसके लिए रत्नेश्वर महादेव सेवा समिति विगत 12 मंगलवार से रत्नेश्वर महादेव पर सुंदरकांड का पाठ करवा रही है उसी में आज चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया जिसमें अनेकों रामायणओ ने रामायण का पाठ किया इसमें मुख्य रूप से मथुरा नाथ व्यास महेंद्र व्यास पुनीत व्यास बंसौली ब्यास पवन व्यास मोहित व्यास श्यामसुंदर व्यास रामायण का गान कर रहे थे चतुर्वेदी रामलीला महासभा के कोषाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने बताया की रत्नेश्वर महादेव सेवा समिति विगत 12 मंगलवार से सुंदरकांड का पाठ करवा रही है उसी में आज चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा भी एक सुंदरकांड का पाठ रखा गया है क्योंकि देश में कोरोना महामारी है वह से पूरे विश्व से दूर हो सके उसके लिए सभी देवताओं को मनाया जा रहा है नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि चतुर्वेदी रामलीला महासभा जब से कोरोना देश मे आया है उसी समय से ही इसके बचाव के लिए प्रयास कर रही है संस्था के द्वारा समय समय पर राशन भी वितरण किया गया माक्स सैनिटाइजर भी बांटे गए कैसे भी यह महामारी भारत सहित पूरे विश्व से खत्म हो ठाकुर जी से हम सभी  यही कामना करते हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]