हैंडपंप खराब मिलने पर प्रधान व सचिव होंगे जिम्मेदारः किरन चौधरी

 

 

मथुरा। में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच रहा है। सूर्य देव के तेवर कहर ढा रहे हैं। इसे देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं हो, उसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने सभी ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं कि हैंडपंप खराब होने की सूचना मिले उसे बिना किसी लापरवाही के तुरंत सही कराया जाए।

 

उन्होंने कहा कि शासन की ही नहीं जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि गांवों का कोई हैंडपंप खराब नहीं रहे। इस पर गांवों में कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। श्रीमती चौधरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में गांव वासियों को ही नहीं पशु-पक्षियों और राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। इसके लिए हैंडपंप उनकी आवश्यकता की पूर्ति कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों द्वारा सैकड़ों की संख्या में हैंडपंप सही कराए जा चुके हैं। उन्होंने प्रधान व पंचायत सचिवों से कहा है कि किसी भी पंचायत का हैंडपंप खराब मिला तो उसके लिए प्रधान व पंचायत सचिव जिम्मेदार होंगे। सड़क किनारे के हैंडपंप प्राथमिकता पर सही कराएं। इसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]