सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत एआरटीओ ने किया लोगों को जागरूक

 

मथुरा। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु संबंधित सभी विभागों द्वारा सयुंक्त रूप से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान 19 मई से 31 मई तक मनाया जाएगा।

गुरुवार जनपद मथुरा के विभिन्न स्कूलो में प्रभात फेरी और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी। शहर के मुख्य स्थानों पर आम जनमानस को पम्प्लेट वितरित कर दुर्घटनाओ से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया। ए.आर.टी.ओ मनोज वर्मा ने बताया कि नगरों में पार्किंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना, अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का स्थायी समाधान कराना, बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करना, हेलमेट/सीटबेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य रूप से कड़ाई के साथ लागू करना, पब्लिक एडेस सिस्टम का अधिकाधिक प्रयोग करके लोगों को जागरूक करने आदि के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ वृहद अभियान चलाये जा रहे है स अभियान के प्रथम चरण में सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार तथा सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे चरण में प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी स नागरिक का जीवन अमूल्य है। हमें सतत सतर्क सावधान रहना होगा। ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग/ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोरता से कार्रवाई की जाएगी । अनाधिकृत/डग्गेमार वाहनो एवं नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन का चालान किया जायेगा स साथ-साथ जनपद के किसी भी स्कूल में अनफिट/बिना परमिट के स्कूली बसों का संचालन नहीं होगा यदि ऐसा स्कूल के द्वारा किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर परिवहन विभाग के ए.आर.टी.ओ. मनोज वर्मा, यातायात प्रभारी शौर्य कुमार, उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, प्राचार्य प्रेम महाविद्यालय देव प्रकाश शर्मा तथा जनपद के सभी स्कूल के प्राधिकारी एवं बस/ट्रक/ऑटो/टेम्पो/टेक्सी आदि के पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]