
बंदरों के आतंक से मुक्ति व मंकी सफारी की मांग के लिये जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
मथुरा।जनता पुकारी बंदर सफारी मण्डल द्वारा संयोजक आचार्य लालजी भाई शास्त्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महानगर में बंदरों की व्याप्त समस्या आतंक के संदर्भ में जिलाधिकारी लिखित ज्ञापन सौंपा। मंडल सदस्य अमित भारद्वाज ने बताया कि बंदर अत्यधिक आक्रामक हो चुके हैं प्रतिदिन कोई न कोई घटना दुर्घटना उनके द्वारा जारी है, अनेक इनके आतंक से घायल तथा बड़ी संख्या में लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं , कुछ दिन बंदरो के पकड़ने का क्रम चला लेकिन कुछ दिन बाद बंद कर दिया गया । ये शारीरिक व आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है। वही संजय हरियाणा ने बताया बंदरो के काटने से संक्रामक रोग भी फैलने की आशंका है क्योंकि कुछ बंदर बीमार व विक्षिप्त अवस्था में भी देखे जा सकते हैं। वही उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाई जाए वहीं उन्होंने बताया इसका सही सामाधान बंदर सफारी है, जिससे बंदरो को उचित संरक्षण मिल सके व जनता को भी इस भीषण समस्या से निजात मिल सके।
इस अवसर पर संयोजक आचार्य लालजीभाई शास्त्री मुरारीलाल उपाध्याय, कपिल आनंद चतुर्वेदी, पंडित अमित भारद्वाज,संजय हरियाणा सचिन चतुर्वेदी,पंडित यज्ञदत्त शास्त्री निर्मल चतुर्वेदी प्रीति चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।