
एनसीआर के जीएम को दिए यात्री सुविधाओं को लेकर सुझाव
ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन कर रहा है व्यापक तैयारियां।
मथुरा।उत्तर मध्य जोनल रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के मथुरा निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं भाजपा जिला मंत्री कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुलाकात वार्ता कर मथुरा में रेलवे के सर्वागीण विकास एवं यात्रियों के हित में व्यापक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सुझाव दीए और विस्तृत चर्चा की।
जिस पर संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया एवं सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे मथुरा आने जाने वाले यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं मिल सके