मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रदेश स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

 

मथुरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले एक भव्य एवं विशाल प्रदेशीय स्तरीय बैठक का आयोजन ब्रज कला केंद्र मसानी तिराहा (ब्रज धाम) में किया गया ! बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों से मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया, बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से

मांग पत्र को 3 सूत्रीय से 6 सूत्रीय में संशोधित करके करके अपर मुख्य सचिव एवं बेसिक शिक्षा मंत्री के समक्ष रखना,वही

समस्त जनपदों में कर्मचारियों को ग्रेच्युटी भुगतान में आ रही समस्याओं से शासन को अवगत कराना तथा

कार्यालय सहायकों के पदनाम परिवर्तन हेतु नवीन सरकार में पुनः पैरवी एवं जनपद स्तर से ब्लॉक स्तर तक इकाइयों का पुनर्गठन एवं सन्गठन को मजबूत बनाना साथ ही व कार्यालय सहायकों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने एवं मृतक आश्रित कर्मचारियों के शोषण पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत रहने हेतु निर्देशित करना आदि

बैठक के प्रारम्भ में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सभी कर्मचारियों से प्रश्न लिए गए एवं उनके त्वरित उत्तर भी दिए जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया !

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक सुशील कुमार पाण्डे (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने प्रतिभाग किया एवं अपने सम्बोधन में समस्त शिक्षक पाल्यों को आश्वत किया कि प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव आपके साथ है एवं अपने मांग पत्र में प्रमुखता से आपकी मांग को पूरा करवाने हेतु शासन स्तर पर पैरवी करने हेतु कटिबद्ध है, बैठक में विशिष्ट अतिथि आर.के. निगम (महामंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश) ने अपने वक्तव्य में सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की एवं आश्वासन दिलाया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हर हाल।में आपको न्याय दिलाकर ही दम लेगा !

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जुबैर अहमद, महामंत्री विनोद यादव, महासचिव पंकज बाजपेयी, कोषाध्यक्ष हर्षित अरोड़ा, प्रवक्ता संजीत दुबे, वरिष्ठ संयुक्त उपाध्यक्ष साजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव पाण्डे, कुशल अवस्थी, राजवीर जादौन, संजीव पाल, संघ लेखाकर सफीर मलिक, प्रदेश मीडिया प्रभारी तल्हा अंसारी, प्रदेश संयुक्त मंत्री (महिला प्रकोष्ठ) सुरुचि वाजपेयी, प्रदेश सङ्गठन मंत्री दिनेश यादव, प्रदेश सङ्गठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ इंदु चौधरी आदि उपस्थित रहे !

बैठक के आयोजन एवं सफल संचालन में संयोजक संजीत दुबे एवं सह संयोजक जिलाध्यक्ष मथुरा आनन्द वशिष्ठ का महत्वपूर्ण योगदान रहा, एवं बैठक को बड़े ही अनुशासन पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में संरक्षक सोनी मित्तल ने अहम भूमिका निभाई एवं जनपद मथुरा के समस्त ब्लॉकों के सक्रिय पदाधिकारियों का अभूतपूर्व योगदान रहा , जिसमें फरह से चन्द्रहन्स, ध्रुव छाता से मनोज शर्मा, राया से प्रेमशंकर सारस्वत, दीपक कुमार, नीरेश चौधरी, गोवर्धन से रोहताश सिंह, ऋषि कुमार, प्रमोद कुमार मांट से मुकेश कुमार, सागर सविता बल्देव से सोन प्रकाश चौधरी, भूपेश सोनी नंदगांव से नवीन शर्मा, रोहताश सिंह मथुरा से ब्रजेश चतुर्वेदी, बसन्त शर्मा, कन्हैया शर्मा, आदर्श के बर्मन, चौमुंहा से प्रह्लाद सिंह, नौहझील से बीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र, रविन्द्र पाल, हीरालाल आदि

बैठक के अंत मे सभी आगंतुकों एवं सक्रिय पदाधिकारियों के आगमन पर समस्त जिला टीम ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री गिरधर गोपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवि मल्होत्रा, जिला कोषाध्यक्ष शाहजेब खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम शंकर सारस्वत, जिला प्रवक्ता विभु शर्मा आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]