न्याय हित में बार व बैंच में समन्वय जरूरी:प्रदीप रॉय

 

अधिवक्ताओं को मिलेगी हवाई जहाज टिकट में छूट

मथुरा। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के दूसरी बार नव निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रदीप रॉय ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम स्वागत योग्य है, लेकिन उसका पालन कैसे सुनिश्चित हो यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस अधिनियम को लेकर आम आदमी को जागरुक होना चाहिए। अधिवक्ता व वादी दोनों की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। न्याय हित में बार व बैंच में समन्वय जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए एयर डिस्काउंट टिकट की स्कीम शुरू की गई है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप रॉय, सुप्रीमकोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह का बृज प्रेस क्लब पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष ़डा. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट, मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया, सचिव सतेन्द्र परिहार एवं पूर्व सचिव विशाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्तागणों ने दुपट्टा उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री रॉय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं को एयर डिस्काउंट टिकट की शुरूआत की गई है। मथुरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी अधिवक्ताओं के लिए ऐसी स्कीमों की शुरूआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद के जितने भी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे हंै उनके लिए हमारी कोशिश है कि उनको सस्ते रेट में रहने के लिए मकान उपलब्ध हों और एयर डिस्काउंट टिकट का उन्हें भी लाभ मिले। युवा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए नई योजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय हित में बार व बैंच में समन्वय अत्यन्त आवश्यक है। मथुरा बार एसोसिएशन को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। अधिवक्ताओं के हित में जो भी सुविधाएं होंगी उन्हें मथुरा के अधिवक्ताओं को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर उन्होंने कहा कि इस अधिनियम को लेकर पब्लिक अवेयरनेस होनी चाहिए। अंग्रेजों के समय एक चौकीदार गांव में आता था और कई लोगों को पकड़ कर ले जाता था उस समय लोगों के अंदर कानून का भय होता था और अधिकारी भी कानून का पालन करते थे। लेकिन आज कल का माहौल अलग है। उन्होंने कहा कि आज विक्टिम और अधिवक्ता दोनों की सुरक्षा होनी चाहिए। देश में कई जज और अधिवक्ताओं की हत्याएं हो चुकी हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए जो सुरक्षा अधिनियम आया है वह स्वागत के योग्य है, लेकिन उसका पालन कैसे सुनिश्चित हो, वह ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिवक्ता गलत कार्यों में संलग्न रहता है तो बार एसोसिएशन को तुरन्त कार्यवाही कर उसे बार से बाहर निकालना चाहिए।

इस अवसर पर मथुरा बार एसोसिएशन के ऑडीटर निमेष गर्ग एडवोकेट, पूर्व सचिव विशाल सिंह चौहान एडवोकेट, रूप किशोर एडवोकेट, जय प्रकाश शर्मा एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, अरविन्द एडवोकेट, ताहिर एडवोकेट, ब्राह्मण समाज के नेता राजू पंडित आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]