30 मई को होगा पत्रकारिता दिवस समारोह

 

केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह एवं एस.पी. बघेल होंगे शामिल

 

मथुरा। गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को 30 वां पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। प्रथम सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा तथा दूसरे सत्र में सम्मान समारोह का समापन मुख्य अतिथि एवं केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी सिंह बघेल के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। समारोह में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं वरिष्ठ पत्रकार पूर्व विधायक भाजपा के पूर्व प्रवक्ता रूप चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. कमलकान्त उपमन्यु ने बताया कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह होटल ब्रजवासी रॉयल में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता की आगे दिशा दशा क्या होगी इस पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 9 बजे से होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]