
पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की 35 वी पुण्यतिथि मनाई गई
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर किसान मजदूरो के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री चौ, चरण सिंह जी की 35 वी पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया l जिसमे पर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह जी को पुष्प् अर्पित किये गयेl वही अखिल भारतीय समता समता फाउंडेशन के संस्थापक लुकेश कुमार राही ने कहा की वर्तमान समय में मोदी सरकार ने चौ, साहव के सपनो को तोड़कर
किसानो की मेहनत को व्यापारी घरानो के सुपुर्द कर रही है वही किसान मजदूरो को घर चलाने के लाले पड़ रहे हैं आम आदमी की अनदेखी सरकार को बैकपुट लाकर खड़ा कर रहा देगी l लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा अध्यक्ष
रमेश सैनी ने कहा कि चौ० साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है भारत सरकार अगर किसानो का के मसीहा को सम्मान देना चाहती है तो चौ, चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा करे l इस अवसर पर लुकेश कुमार राही, रमेश सैनी , चित्रसैन मोर्या ,लक्षमन सैन ,किसान नेता धनीराम बाबा, कुवर पाल, हर्रो चौधरी, सौदान सिंह पेन्टर, वकील कुरैसी
सरदार महेन्द्र सिंह, सन्जू चौधरी आशीर्वाद, राहुल, मेहराज अली रज्जो कुरेशी आदि थे l