6 जून को आयेंगे मुख्यमंत्री योगी मथुरा

 

 

योगी सरकार ने ब्रज को दी बड़ी सौगात, सूरदास ब्रजभाषा अकादमी का किया गठन

 

केबिनेट मंत्री के पुत्र की शादी में होंगे शामिल, 7 को बरसाना में उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद बौर्ड बैठक की करेंगे अध्यक्षता

मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने छटवे साल के मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान 24 वीं बार 6 जून को मथुरा भ्रमण पर आ रहे है। वह यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे। 7 जून को दोपहर बाद मथुरा से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। हालांकि अभी जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम नही आया है।

सूत्रों के अनुसार 6 जून को दोपहर मुख्यमंत्री योगी मथुरा आ सकते है। सांयकाल वह केबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे। संभवतः वेटरिनरी कॉलेज के अतिथि गृह में उनका रात्रि विश्राम रहेगा। 7 जून मंगलवार को वह बरसाना जायेंगे। जहां संत विनोद बाबा से भेंट करेंगे। बरसाना में ही उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद बौर्ड की बैठक लेंगे जिसमें मथुरा जनपद में कराये गये विकास एवं सौन्द्रीयकरण कार्यों की समीक्षा होगी। इसके अलावा आने वाले समय में प्रस्तावित कार्यों का भी मुख्यमंत्री द्वारा अध्ययन किया जायेगा।

इस बैठक में प्रदेश के कई विभागों के प्रमुख सचिव, उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र कमिश्नर आगरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर सहित विद्युत लोनिवि सिंचाई पर्यटन विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। बौर्ड बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री रमणरेती महावन के पास रसखान समाधि पर कराये गये विकास कार्यों का भी अवलोकन करेेंगे।

मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, सचिव राजेश कुमार सिंह, ओएसडी क्रांतिशेखर मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गये है। शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारियों ने बरसाना पहुंचकर तैयारियों को परखा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]