जानलेवा हमले से पत्रकारों में भारी रोष, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आइजेयू ने कार्यवाही की मांग

 

मथुरा। कोसीकलां में विगत दिवस पत्रकार सुरेश उपमन्यु पर हुए जानलेवा हमला से जनपद भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आइजेयू ने इस घटना की घोर भर्त्सना करते हुए उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एक दर्जन लोगों द्वारा गिरोह बनाकर किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार सुरेश उपमन्यु को कोसीकला के अस्पताल से महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय मथुरा में भर्ती कराया गया है। जहां उनका हालचाल जानने उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज साथियों सहित पहुंचे और पीड़ित पत्रकर को सांत्वना दे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

ज्ञात रहे कि सुरेश उपमन्यु पिछले काफी समय से कुछ सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए थे इससे वहां के सटोरियों में बेहद अफरा-तफरी का माहौल है और अपने इस गैर कानूनी धंधे को बंद होता देख बौखला कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया इस प्रकरण से पूर्व अपने साथ होने वाली किसी भी अनहोनी के लिए पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दे चुके थे लेकिन पुलिस ने उस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उसका परिणाम यह हुआ के एक गिरोह ने उन पर जान-लेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना के बाद पत्रकार संगठन में बेहद रोष व्याप्त है। इस मामले में यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकार संगठन आंदोलन करने पर विवश होगा।

क्षेत्राधिकारी छाता ने उक्त घटना के संबंध में बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोसीकला ने अभी तक किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।

 

जिला अस्पताल में वरिष्ठ पत्रकार मोहनश्याम शर्मा, मधुसूदन शर्मा,शिवशंकर शर्मा,सुशील गोस्वामी,राजू पण्डित,मातुल शर्मा, सुभाष सैनी, रिंकू वर्मा, प्रकाश सैनी,रमेश चंद्र, लोकेश चौधरी,गिरीश ठाकुर,निर्मल राजपूत,सुमित गोस्वामी, दिनेश भारती आदि सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]