
भारत रत्न वाजपेयी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी के पुष्पांजलि स्थित कार्यालय में भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं…के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है। मथुरा वृंदावन विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अंत्योदय योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे अनेकों साहसिक और प्रगतिशील विकासवादी कार्य उन्हें भारतीय लोकतंत्र में अति विशिष्ट स्थान प्रदान करता है। वही महानगर प्रभारी अनिल चौधरी ने कहा भारत रत्न पूर्व अटल बिहारी जी ने देश के लिए जो काम किया है वह देश को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई है कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ,महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु, पूर्व सांसद तेजवीर सिंह पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग , पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी गोयल , बृज क्षेत्र मंत्री विनोद चौधरी , हीरा लाल प्रमुख थे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर महामंत्री राजू यादव, उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल , गंभीर सिंह गुर्जर,मंत्री नितिन शर्मा ,राघव अग्रवाल , मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, हनुमान पहलवान सभी मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।