दो समुदाय के बीच पथराव व फायरिंग

दो समुदाय के बीच पथराव व फायरिंग

 

कोसीकलां । नगर के बलदेव गंज चौराहा निकासा स्थित मिश्रित आवादी वाले क्षेत्र में शराब को लेकर आपसी विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते पथराव होने लगा और कांच की बोतलें फिंकने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग खड़े हुए। रविवार की देर रात्रि करीब 8.30 बजे नगर के गोपाल नगर

कान्हा गोशाला मार्ग स्थित मिश्रित आबादी क्षेत्र में शराब के शौकीन पानी की टंकी के पास किसी बात को लेकर कुछ शराबी आपस में भिड़ गए और दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी की सूचना पर दोनो पक्षों के दोनो समुदाय के दर्जनो लोग मील गली वाले तिराहे पर पहुंच गए और देखते देखते ही पथराव होने लगा और कांच की बोतलें फिंकने लगी। दो समुदायों की पथराव की सूचना सारे शहर मे फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोसी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग खड़े हुए। पुलिस ने वहां एकत्रित भीड़ को

लाठी फटकार कर तितर बितर किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अरमान, सलमान पुत्रगण असलम, सोनू, झल्लू सुलोचन समीर आदि एक दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव किया जिसमें दूसरे पक्ष के तीन युवक सिर में चोट आई है आने के लड़के घायल है। यह उपद्रवी काफी बड़ी संख्या में थे और निकासे की तरफ से उपद्रवी काफी देर तक पथराव करते रहे। किसी भी आशंका को देखते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस की एक टुकड़ी वहां तैनात कर दी है। पुलिस ने फ्लैग मार्च कर नगर वासियों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]