
ब्रज में उत्तम वर्षा के लिए जलाभिषेक
मथुरा।ज्येष्ठ मास पूर्णिमा को ज्येष्ठा नक्षत्र में भोमवार को जल यात्रा पर्व के पवित्र अवसर पर संपूर्ण ब्रज में उत्तम वर्षा के लिए महादेव का 108 मिट्टी के कलशों में गंगाजल, गुलाबजल मिश्रित जल से जलाभिषेक किया गया. शहर के मध्य लालागंज भरतपुर गेट स्थित प्राचीन जागेंद्रनाथ महादेव मंदिर पर मंदिर महंत आचार्य दीपक शास्त्री व पंडित अमित भारद्वाज के निर्देशन व आचार्यत्व में रुद्री पाठ व रुद्राष्टक के साथ वेदोक्त रीति से किया. तत्पश्चात सुगंध सेवा,पुष्प सेवा, वस्त्र अलंकरण कर अमरस का भोग लगाकर आरती की गयी. महंत दीपक शास्त्री ने बताया कि अभिषेक के जल को नाली में नहीं बहाया गया बल्कि पैड पौधों में डालने को एकत्र किया गया.इस अवसर पर भक्त राजीव खंडेलवाल, राजेंद्र अग्रवाल, धर्मेंद्र भाटिया, दीपेश अग्रवाल आदि ने उत्सव का आनंद लिया.