
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर 11से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाए
स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : सीडीओ
मथुरा 14 जून। मुख्य विकस अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा फेराने के लिए आयोजित की गई बैठक में बताया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में गरिमा में रूप से मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु गठित राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति ने 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम हो को अनुमोदित किया है।
श्री गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना हो, जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्तियों में उजागर करना है। उन्होंने कहा कि हर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षणगण सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वियत किया जायेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभागों द्वारा जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को गांव के प्रत्येक घर, दुकान, कार्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं तथा नलकूपों आदि पर तिरंगा फेराने के लिए प्रेरित किये जायें।
सीडीओ ने बताया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा के वितरण/विक्री हेतु समस्त राशन की दुकानों पर झण्डा वितरण एवं विक्री का केन्द्र बनाया जाये। उन्होंने कहा कि झण्डा निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का प्रचार बेनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग आदि के माध्यम से किया जाये। जनपद के समस्त टोल प्लाजा, चेक पोस्ट आदि पर भी बेनर, स्टैण्डी, होर्डिंग लगाई जायें।
डाॅ0 गौड़ ने कहा कि जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्थलों पर नोडल अधिकारियों के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की भी तैनाती प्रत्येक विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर भी की जाये। उन्होंने बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्कूलों पेरेन्टस मीटिंग के माध्यम से लोगों में जागरूकता उत्पन्न की जाये। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग हर घर तिरंगा कार्यक्रम का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करे। जनपद मुख्यालय पर एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि सिनेमा घरों एवं मल्टीपेल्कस, केबल नेटवर्क, रेडियों जिंगल आदि पर भी प्रचार किया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात हरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 अभिनव मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चैधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।