झूठे मुकदमों के लिए महिलाओं को न बनाएं मोहरा

 

मथुरा।सुरीर  क्षेत्र के गांव हरनौल में आपरेशन जागृति फेज दो के तहत सोमवार को महिला और बालिका सुरक्षा पर जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम हुआ। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक संजीवकान्त मिश्र ने कहा कि महिला और बालिकाओं को मोहरा बनाकर कुछ लोग झूठे मुकदमे दर्ज करा देते हैं। जबकि मामले पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, नाली विवाद के होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में परिवारों में दुश्मनी बढ़ती है। साधारण अपराध को महिला तथा बालिका संबंधी

अपराध में परिवर्तित करने से मामले अत्यंत गंभीर हो जाते हैं। लोग ऐसा नहीं करें, यदि वास्तव में किसी महिला या बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है, तो पुलिस उसके लिए तैयार है। उन्होंने आपसी प्रेम संबंधों के कारण बिना बताए घर से निकल जाने, घरेलू हिंसा और साइबर अपराध के संबंध में भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया। एसआइ अमित कुमार, प्रशिक्षु एसआइ दीप्ति, महिला आरक्षी उज्ज्वला चौधरी के अलावा ग्राम प्रधान, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत महिला व पुरुष मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]